पंजाब वेतन आयोग की रिपोर्ट अगले वित्त वर्ष के अंत तक
चंडीगढ 04 मार्च .वार्ता. पंजाब सरकार ने आज कहा कि राज्य सरकारके कर्मचारियों के लिए राज्य वेतन आयोग की रिपोर्ट को अगले वित्तवर्ष के समाप्त होने से पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया जाएगा1 राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अजित सिंहमोेफर के एक सवाल पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा किवेतन आयोग की रिपोर्ट निश्चित तौर पर अगले वित्त वर्ष की समाप्तिसे पूर्व तैयार हो जाएगी तथा इसे केंद्रीय वेतन आयोग की रिपोर्ट केअध्ययन के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा1 श्री बादल ने कहा कि राज्य वेतन आयोग के गठन को लेकरअधिसूचना दिसम्बर 2006 में जारी की गई थी तथा इसके उदेश्य एवंशतों को राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है1 उन्होंने कहा कि चार सदस्यीयआयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.के. टुटेजा हैं
रमेश.सुमन.रमेश2110वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!