ऐसे संतों से भगवान बचाए ..
चंडीगढ 04 मार्च.वार्ता. पंजाब विधानसभा में आज ऐसे भी क्षण आएजब सदन के नेता प्रकाश सिंह बादल और विपक्ष की नेता रजिंदर कौरभट्टल के बीच चुहुलबाजी से सदन में ठहाके गूंजे
श्रीमती भट्टल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुएइसमें श्री बादल को संत बताए जाने पर आपत्ति की और कहा कि राज्यके इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री को संतबताया गया है1 उन्होंने चुटकी लेते हुए बादल को आगाह किया उनके विरोधी उन्हेंसंत बता कर राजनीति से संन्यास दिलाने पर उतारू हैं1 उन्होंनेकहा..वैसे भी संत तो आश्रमों और डेरों में रहते हैं तो श्री बादल सदनमें क्या कर रहे हैं..1 इस पर श्री बादल अपनी सीट पर उठ खड़े हुए और कहा..वह तो संतभी बनने को तैयार हैं अगर बीबी(भट्टल) आप मत्था टेकने आयाकरें..1 इस पर श्रीमती भट्टल ने तत्काल पलटवार करते हुए कहा.. बादल साहब आप तो मुे बहन समते हैं1 भला बहन से भी कोई मत्था टिकाता है1 अब ऐसे संतों से तो भगवान ही बचाए1.. रमेश.मुकेश.रमेश2016वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!