क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजू जनता दल के भतृहरि महताब ने उदारीकरण के नये दौर में

By Staff
Google Oneindia News

भूख. कुपोषण आदि की समस्या की आेर से आंखे मूंदने की नयीप्रवृत्ति की चर्चा करते हुये कहा कि शायद सम यह हो कि समृदि्ध केरिसाव से एक दिन ये समस्याएं अपने आप खत्म हो जायेंगे. लेकिनरिसाव की गति इतनी धीमी है कि संभवत इसमें 300 साल लगे1 उन्होंनेपूछा कि क्या देश इतने लंबे समय तक इंतजार कर सकता है

श्री महताब ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अमल मेंखामी तथा भ्रष्टाचार की शिकायत भी की और सरकार से देश के सभीजिलों में योजना का विस्तार करते हये इसके प्रीाावी अमल तथा अमलप्रक्रिया के सामाजिक लेखा.विश्लेषण की व्यवस्था सुनिश्चित करने कीअपील भी की1 उन्होंने किसानों की कर्ज राहत के लिए 60000 करोडपये के प्रावधान के शोर..शराबे में सांस्थानिक कर्ज प्रणाली से बाहर रहगए किसानों की कर्ज..मुक्ति को भुला देने का भी सरकार पर आरोपलगाया और महाराष्ट्र में उत्तर.भाीयों के खिलाफ अभियान को देश कीएकता के खिलाफ बताते हुये ऐसी प्रवृत्तिओं पर तत्काल एवं प्रभावीअंकुश लगाने की जरत पर बल दिया

भारतीय कम्युनिस् पार्टी .भाकपा. के अजय चक्रवर्ती ने अभिभाषणपर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुये कहा कि राष्ट्रपति केअभिभाषण से लेकर रेल बजट तथा आम बजट तक की लोकलुभावनघोषणाओं से आम चुनाव समय से पहले कराने की चर्चाएं भले शु होगई हैं. लेकिन इस सब में महंगाई पर अंकुश. खाद्य सुरक्षा. जनवितरण प्रणाली को मजबूत करने के सरोकारों की आेर ध्यान नहीं दियागया है

श्री चक्रवर्ती ने भी संप्रग सरकार के करीब चार साल बीत जाने केबाद भी विधानसभाओं तथा संसद में महिलाओं के लिए एक तिहाईसीटें आरक्षित करने का विधेयक नहीं लाये जाने पर सरकार को आडेहाथो लिया और आरोप लगाया कि संप्रग सरकार वाम अनुमोदित साान्यूनतम कार्यक्रम का उल्लंघन कर रही है

राजेश शेखर मनोरंजन 1930 जारी.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X