रूस में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान

हालांकि श्री पुतिन अपने निकट सहयोगी एवं पहले उप प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव का समर्थन कर रहे हैं जिसे सत्ताधारी यूनाइटेड रूसी पार्टी द्वारा नामांकित किया है.
पेशे से वकील 42 वर्षीय श्री मेदवेदेव ने वादा किया है कि राष्ट्रपति बनने पर वह श्री पुतिन को प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे. वहीं श्री पुतिन ने भी घोषणा की है कि वह श्री मेदवेदेव की प्रधानमंत्री नियुक्त करने की पेशकश को स्वीकार कर लेंगे.
विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोलो ने संभावना जतायी है कि श्री मेदवेदेव को इस चुनाव में 60 से 80 प्रतिशत मत मिल सकता है. राष्ट्रपति पद के लिए अन्य तीन उम्मीदवारों में कम्युनिस्ट नेता गेनेडी ज्यूगानोव, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व्लादिमीर जिरिनोवस्की और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एंड्री बोगाडानोव शामिल हैं.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!