अभी भी भारत नहीं पहुंचा कश्मीर

परमजीत कौर और उसके बेटे शशपाल सिंह और भाई त्रिलोक सिंह वाघा सीमा पर कश्मीर सिंह को लेने आये थे. उन्हें सीमा सुरक्षाबल के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर सिंह की रिहाई से संबंधित दस्तावेज अभी तक यहां नहीं पहुंचे है.
इस मामले से क्षुब्ध परमजीत ने बताया कि यह मामला केवल समय का है. इसके पति जल्दी ही रेडक्लिफ लाइन को पार करेंगे.
कश्मीर सिंह को जब पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था तो उनके बच्चे काफी छोटे थे.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!