जयपुर में तीन अवैध तोप बरामद
जयपुर 02 मार्च .वार्ता. राजस्थान पुलिस ने आज तडके जयपुर में तीन जगह छापे मारकर आठ लोगों को हिरासत में लिया और एक फैक्ट्री से तीन तोपे बरामद की
पुलिस अधीक्षक ..उत्तर.. एच जी राघवेन्द्र सुहासा ने बताया कि हिरासत मेंे लिए गए आठ लोगों से हथियारों की फैक्ट्री का सुराग मिला1 यहां पुरानी तोपों की तरह गैर कानूनी ढंग से बनाई गई तीन तोपे बरामद की गई
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्वकर्मा पुलिस थाने में 3..25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने किन लोगों के कहने पर इन तोपों का निर्माण किया1 हथियारों की फैक्ट्री के मालिक आदि के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है1 इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
बत्रा अभिनव रामलाल160
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!