सफलतम प्रधानमंत्रियों में शामिल हैं मनमोहन. पचौरी
कटनी.01 मार्च.वार्ता.कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्षऔर केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री डॉमनमोहन सिंह देश के राजनीतिक इतिहास के सफलतम प्रधानमंत्रियोंमें शामिल हैं
श्री पचौरी ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि स्वच्छ छविऔर देश को विकास की होड में अग्रणी बनाने के एकमात्र मिशन केचलते डॉ सिंह का सम्मान उनके राजनीतिक विरोधी भी करते हैं
उन्होंने कहा कि डॉ सिंह की अगुवाई में हाल ही में पेश हुआकेंद्रीय बजट कई मायनों में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है1विशेष रूपसे किसानों और समाज के वंचित वर्ग को दी गई रियायतें और उनकेकल्याण से जुडी भावी योजनाएं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन.संप्रग. कीअध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री की सोच को स्पष्ट करती हैं
श्री पचौरी ने कहा कि आम बजट का किसानों ् आम उपभोक्ता् कर्मचारियों और अन्य वगो ने जिस तरह स्वागत किया है वह दर्शाता हैकि संप्रग सरकार अपने उद्देश्यों को लेकर बिलकुल सही दिशा में आगेबढ रही है
भंडारी शिव रामलाल1430वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!