शांतिपूर्ण चुनाव में वन अधिकारी भी कर रहे है मदद
शिलांग 01 मार्च .वार्ता. मेघालय में आगामी तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी वन विभाग के अधिकारियों की मदद ले रहे है
पूवोत्तर भारत का यह राज्य करीब तीन हजार जंगली हाथियों का बसेरा है जो पूर्वी एवं पश्चिमी गारो हिल्स. पश्चिम खासी हिल्स और रिभोई जिले में काफी तादाद मे पाए जाते है1 राज्य निर्वाचन विभाग ने हाथियों की आबादी वालेे कई मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषति किया है
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस खारलिंगदोह ने .यूनीवार्ता. को बताया कि कुछ क्षेत्रों में हाथियों के हमले से बचाने के लिए वन रक्षकों की तैनाती की गयी है
उन्होंने कहा कि भारत..बंगलादेश सीमा से लगे गारो हिल्स क्षेत्र में सबसे अधिक 194 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषति किया गया है
वन्य जीव अधिकारी डी. संगमा ने बताया कि दुर्गम इलाकों में जंगली जानवरों से बचने के लिए चुनाव अधिकारियों को स्थानीय आदिवासियों से मदद लेनी पड रही है जो ढोल. नगाडे बजाकर हाथियों का गुस्सा शांत करते है
स्थानीय नागरिक सेंगरन ए. संगमा ने कहा ..भोजन की तलाश में पहाडियों से नीचे उतरा हाथियों का ुंड चुनाव अधिकारियों एवं मतदाताओं के लिए खतरा है1.. गारो हिल्स और रिभोई जिले में गत पांच महीनें के दौरान दस जंगली हाथी हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आकर मारे गए है1 जनवरी में पश्चिम गारो हिल्स जिले में बिजली की चपेट में आकर एक मां और बेटे की मौत हो गई थी
हालंाकि चुनावी जंग में उतरे उम्मीदवार जिनका राजनीतिक भविष्य दांव पर हैं. ऐसे संभावित खतरों से चिंतित नहीं है1 गारो नेशनल काउंसिल के उम्मीदवार क्लिफोर्ड आर मराक ने कहा ..हाथी बहुत ही संवेनदशील जानवर होता है और हमें उम्मीद है कि वे हमारी लोकतांति्रक प्रक्रिया में रुकावट पैदा नहीं करेंगे1.. रंजीत जितेन्द्र अजय रामलाल1554.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!