आंध्र, राजस्थान, बिहार में तीन नए आईआईटी

By Staff
Google Oneindia News

p chidambaram
नई दिल्ली, 29 फरवरीः वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बार के बजट में कृषि के अलावा शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया है.शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए वित्त मंत्री ने कुछ विशेष घोषणाएं की हैं. इसबार शिक्षा का बजट 650 करोड़ रुपए गया है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष शिक्षा पर खर्च 20 फीसदी बढ़ेगा.

आंध्र प्रदेश, राजस्थान व बिहार में तीन नए आईआईटी बनेंगे साथ ही भोपाल और तिरुवनंतपुरम में दो नए आईआईएसईआर शुरु होंगे. प्लानिंग और आर्किटेक्चर कॉलेज भी खोले जाएंगे. 300 आईआईटी के उन्नयन के लिए 750 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा.साथ ही पूरे देश में 6000 मॉडल स्कूल और 16 केन्द्रीय विश्वविद्यालय शुरु किए जाएंगे.

अब सभी सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन उच्च प्राथमिक कक्षाओं तक विस्तारित होंगा.आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मेहनताना बढ़ाकर 1000 रुपए से 1500 रुपए कर दिया गया है .गरीब छात्रों को वर्ष 2008-09 में 1 लाख छात्रवृति दी जाएंगी.

शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर अमल किया जाएगा. देश में मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या को देखते हुए अब मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण किया जाएगा. बाल परियोजनाओं पर पर 33,434 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है. इसके अलावा देश के 20 जिलों में नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X