रुपया आये कहां से जाये कहां रे
नयी दिल्ली 29 फरवरी. वार्ता. केन्द्र सरकार को सबसे अधिक आयनिगम कर से होगी जबकि सबसे ज्यादा खर्च रिण पर अदायगी पर करना पडेगा
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने आज संसद में पेश 2008..09 के बजटप्रावधानों में बताया कि सरकार को एक रुपये में से सर्वाधिक 24 पैसेनिगम कर से प्राप्त होंगे जबकि इस आय में से 21 पैसे का खर्च ब्याज भुगतानों पर करना होगा
इसके अतिरिक्त इसे 15 पैसे उत्पाद शुल्क से और15 पैसे आयकर से उधार एवं अन्य देयताओं से 14 पैसे . सीमा शुल्क से 13 पैसे. कर भिन्न राजस्व से 10 पैसे तथा गैर रिण पूंजी प्राप्तियों से दो पैसे प्राप्तहोंगे1 दूसरी और केन्द्रीय आयोजन पर 19 पैसे तथा करों और शुल्कों मेंराज्यों का हिस्सा 19 पैसे व्यय होगा .रक्षा पर 11 पैसे. अन्य गैर योजनाव्यय 10 पैसे. आर्थिक सहायता 8 पैसे . राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों को योजना सहायता पर 7 पैसे. तथा राज्य एवं संघ शासित सरकारोंको गैर योजना सहायता पर खर्च होगा1 आरती.जय.नरेश.राणा 145
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!