होली के मौके पर 400 विशेष ट्रेनें चलेंगी

By Staff
Google Oneindia News

Rajdhani express
नई दिल्ली, 28 फरवरीः अगले महीने पड़ने वाले होली के त्योहार में संभावित भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नयी दिल्ली से जम्मूतवी, वाराणसी, लखनउ, पटना, दरभंगा, सहरसा के बीच 404 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है.

उत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक होली विशेष रेलगाड़ियों में वातानुकूलित स्पेशल, सुपरफ्स्टा स्पेशल, गैर आरक्षण, जनरल डिब्बे वाले, स्पेशल, शताब्दी स्पेशल और जनसाधारण स्पेशल रेलगाडियां चलायी जाएंगी.

इनके अलावा महत्वपूर्ण रेलगाडियो में अतिरिक्त वातानुकूलित, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे लगाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि कल से होली स्पेशल रेलगाडियों का परिचालन शुरू हो रहा है जो 31 मार्च तक चलेंगी.

लालू का हवाई अड्डे पर कुलियों ने किया जबर्दस्त स्वागत

रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा कल लोकसभा में वर्ष 2008-09 का लोक लुभावन रेल बजट पेश करने के बाद आज यहां पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सैकड़ों कुलियों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया और उनको बधाई दी.

बजट में लाइसेंसधारी कुलियों को गैंगमैन पद पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर कुलियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाई दी और गले भी लगाया और अबीर गुलाल भी उड़ाया.

हवाई अड्डे पर उपस्थित कुली "लालू यादव जिंदाबाद" और "देश का नेता कैसा हो लालू यादव जैसा हो" के नारे लगा रहे थे. कुलियों ने कहा कि जिस तरह की सहानुभूति लालू ने कुलियों के प्रति दिखाई है वैसी सहानुभूति किसी ने भी नहीं दिखाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X