चीन का सकल घरेलू उत्पाद साढे ग्यारह फीसदी बढा
पेइचिंग 28 फरवरी .वार्ता. गत वर्ष चीन के सकल घरेलू उत्पादन में वर्ष 2006 की तुलना में 11 दशमलव 4 प्रतिशत की वृद्धि हुयी
चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरों की कल जारी एक विग्यप्ति में कहा गया है कि आरंभिक आंकडों के अनुसार वर्ष 2007 में चीन की जी डी पी यानी सकल उत्पादन रकम 246 खरब 61 अरब 90 करोड य्वान रही. जो वर्ष 2006 से 11.4 प्रतिशत अधिक है
विग्यप्ति के अनुसार वर्ष 2003 के बाद के पांच सालों में चीनी अर्थतंत्र की वार्षकि वृद्धि दस प्रतिशत या इससे अधिक दर पर कायम है1 वर्ष 2007 में चीन में खुदरे माल की बिक्री 89 खरब य्वान रही. जो वर्ष 2006 की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है1 इस वर्ष चीन के आयात.. निर्यात की रकम भी 23 प्रतिशत बढकर 21 खरब अमेरिकी डालर तक जा पहुंची है
विग्यप्ति में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2007 के उपभोक्ता दाम में 4 दशमलव 8 प्रतिशत की उन्नति हुई है
विनोद रामलाल1617.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!