भारतीय बंदी के परिजनों को पता चला
इस्लामाबाद 28 फ्रवरी.वार्ता. पाकिस्तान की जेल में गत 35 वर्षों से मौत की सजा काट रहे एक भारतीय बंदी के परिजनों का पता लगा लिया गया है1 रावलपिंडी में वर्ष 1973 में जासूसी के आरोप में संसार सिंह के पुत्र कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था1 लाहौर के जनरल कोर्ट मार्शल ने कश्मीर सिंह को सजा ए मौत सुनायी थी1 वह अभी लाहौर की जेल के मौत बैरक में सजा काट रहा है1 पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री अंसार ब्रुनी को कुछ वर्ष पहले लंदन में एक सिख संगठन ने एक भारतीय के पाकिस्तान की जेल में मौत की सजा काटने की बात बतायी थी1 उस समय वह एक मानवाधिकार संगठन चला रहे थे और आज भी वह उस संगठन को चला रहे हैं1 जब वह मंत्री बने तो उस बंदी का पता लगाने के लिये और जेलों में सुधार के उद्देश्य से देश की विभिन्न जेलों का दौरा किया और अंत में लाहौर की जेल में कश्मीर सिंह के होने का उन्हें पता चला1 जिसके बाद उन्होंने कश्मीर सिंह के परिजनों का पता लगाने के लिये भारत सरकार और इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से पहल की1 श्री बु्रनी ने बताया कि कश्मीर सिंह के परिजनों का पता चल गया है
शेखर मनोरंजन 204
जारी.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!