ब्रिटेन में प्रवासियों को रखना होगा पहचान पत्र

सरकार के मुताबिक इस नये पहचान के तरीकों में गृहमंत्रालय में अपना विस्तृत ब्यौरा रखने के अलावा दो अंगुलिओं के निशान और आंख का भीतरी फोटो आयरिस स्कैन रखना शामिल होगा और यदि इस नियम का उल्लंघन किया गया तो उनके ब्रिटेन में रहने की अनुमति वापस ली जा सकेगी.
इस नये पहचान पत्र में प्रवासिओं के साथ साथ उनके बच्चों को भी शामिल किया गया है.
डेली टाइम्स ने प्रवासी मामलों के मंत्री लियाम बेरन के हवाले से लिखा है कि आज ब्रिटेन में सीमा सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण मसला है इस वजह से प्रवासिओ के लिये पहचान पत्र की व्यवस्था से देश की सुरक्षा संभव हो सकेगी.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!