For Daily Alerts
विधायक अखिलेश कुमार की जमानत खारिज
नयी दिल्ली 27 फरवरी .वार्ता. उच्चतम न्यायालय ने हत्या के मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक अखिलेश कुमार सिंह की जमानत अर्जी आज खारिज कर दी1 उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत रद्द किए जाने को चुनौती दी थी1 मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के जी बालाकृष्णन. न्यायमूर्ति आर वी रवीन्द्रन एवं न्यायमूर्ति डी के जैन की पीठ ने सुनवाई के बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया1 श्री सिंह पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता राकेश पांडेय की हत्या का आरोप है1 वह उस समय कांग्रेस के ही विधायक थे1 उन पर 40 से अधिक आपराधिक मामले है1 जोरा.समरेन्द्र नंद1904 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!