छत्तीसगढ में पर्यटन केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण पर 54 करोड रूपये खर्च
रायपुर 27 फरवरी.वार्ता. छत्तीसगढ में पिछले लगभग दो वर्ष में पर्यटन केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण आदि पर 54 करोड 36 लाख 95हजार रूपये खर्च किये गये है
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के नन्दकुमारपटेल के प्रश्न के लिखित उत्तर में आज यह जानकारी दी1 उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटन केन्द्रों के विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 129 स्थलों का चयन किया गया जिन पर यह राशि खर्च की गयी
उन्होने बताया कि 2006..07 एवं वर्ष 2007..08 में गत 31 जनवरी तक संस्कृति विभाग ने एक करोड 80 लाख रूपये तथा पर्यटन विभाग ने 13 करोड 72 लाख रूपये प्रचार प्रसार में व्यय किये
श्री अग्रवाल ने भाजपा के संजय ढीढी के एक अन्य प्रश्न के उत्तर मेंकहा कि रायपुर जिलें में पर्यटन स्थलों के विकास एवं निर्माण पर छहकरोड आठ लाख रूपये इस अवधि में व्यय किये गये है
साहू सैनी मुकेश मनोरंजन 1915 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!