प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी और संतुलित
भोपाल 27 फरवरी.वार्ता. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने वर्ष 2008.09 के बजट को राज्य की जनता की खुशहाली बढानेवाला बताते हुये कहा है कि प्रदेश को तीव्र विकास की आेर ले जाने केलिये ऐसे ही बजट की आवश्यकता थी
श्री चौहान ने आज विधानसभा में वित्तमंत्री राघवजी द्वारा पेशकिये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजटसंतुलित ् विकासोन्मुखी और आम आदमी का बजट है जिसमें विभिन्नवगोर्ं के कल्याण के लिये भरपुर प्रावधान किये गये है
उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों को कम दरों पर सस्ता अनाजउपलब्ध कराने के लिये प्रदेश में पहली बार गरीबी रेखा के नीचेजीवनयापन करने वालों को तीन रुपये किलो गेहूॅ एवं साढे चार रुपयेकिलो चावल सुलभ कराने का प्रावधान करने के साथ ही कृषकों केकल्याण के लिये कई घोषणाएं की गयी है1 श्री चौहान ने कहा कि बजट में प्रदेश के अद्योसंरचना विकास केलिये पर्याप्त राशि रखने के साथ ही विद्युत उत्पादन बढाने ् सड़कों केनिमार्ण एवं उन्नयन के साथ ही सिंचायी के लिये धनराशि बढाई गयी है
उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के सभी वगोर्ं को अधिकाधिकसुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है
अजय सैनी मुकेश रामलाल1939वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!