आगमन पर वीसा व्यवस्था 2010 तक शु होने की उम्मीद
नयी दिल्ली 27 फरवरी.वार्ता. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अंबिका सोनी ने आज उम्मीद जतायी कि देश में .आगमन पर पर्यटन वीसा. देने की व्यवस्था 2010 तक हो जायेगी
श्रीमती सोनी ने आज यहां राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि देश के प्रमुख हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण का काम पूरा होने पर विदेशी सैलानियों को यहां आगमन पर वीसा देने की व्यवस्था लागू होने की उम्मीद है1 उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय वीजा प्रक्रिया को सरल बना रहा है1 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के प में मौजूद विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी कहा कि मंत्रालय जल्दी वीसा देने के लिए उपाय कर रहा है
श्रीमती सोनी ने कहा कि भारत को विश्व में वर्ष भर के पर्यटन गंतव्य के प में प्रस्तुत करने के लिए उनका मंत्रालय .अतुल्य भारत. अभियान तथा दूसरे कार्यक्रमों से लगातार प्रयास कर रहा है1 देश में पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ रहा है1 पिछले वर्ष 50 लाख अधिक विदेशी सैलानी आये और उनसे बडी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी अर्जित हुई1 उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बडी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है
उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक निजी क्षेत्र भागीदारी से पर्यटन क्षेत्र को बढावा दे रही है
उनियाल अभिनव मनोरंजन 2212 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!