हरियाणा में ग्रामीण गलियो को पक्की करने पर 200 खर्च होंगे
चंडीगढ़. 27. फ्रवरी.वार्ता. हरियाणा सरकार आगामी वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश के 2000 गांवों में गलियों को पक्का करने पर 200 करोड़ रूपये की राशि व्यय करेगी
मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह ने आज यहां बताया कि गांवों के भीतर बेहतर संयोजिता उपलब्ध करवाने के लिये गलियों को पक्का किया जाना एक मूलभूत आवश्यकता है1 उन्होने कहा कि वित्त विभाग द्वारा वर्ष 2007.08 के दौरान 1573 गांवों के लिये 157.37 करोड रूपये की राशि आबंटित की गई .जिसे 10 लाख रूपये प्रति गांव की दर से व्यय किया गया
उन्होने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक की अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले गांवों में 50. 50 लाख रूपये की लागत से पक्की सड़कों का निर्माण किए जाने के अतिरिक्त ग्राम स्तर पर 50.50 लाख रूपये की लागत से 151 खेल स्टेडियमों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है
अरूण सैनी मुकेश रामलाल194
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!