माइक्रोसॉफ्ट की निगाहें अभी भी याहू पर

याहू ने माइक्रोसॉफ्ट की 44.6 अरब डालर की पेशकश को गत 11 फरवरी को ठुकरा दिया था. माइक्रोसॉफ्ट ने इसके जवाब में याहू के निदेशकों द्वारा मन न बदले जाने की स्थिति में एक आक्रामक अधिग्रहण रणनीति बनाई है.
अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफार्म तथा सेवा विभाग प्रमुख केविन जॉन्सन ने कहा है कि हम याहू के बोर्ड, प्रबंधन, शेयरधारकों तथा कर्मचारियों से इस गठजोड़ तथा इसके रणनीतिक तथा वित्तीय लाभों के बारे में रचनात्मक वार्तालाप जारी रखेंगे.
जॉन्सन के अनुसार याहू के इस सौदे के लिए तैयार हो जाने की स्थिति में लेनदेन की प्रक्रिया वर्ष के उत्तरार्द्ध तक संभव है. हालांकि याहू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेरी यांग ने अपने कर्मचारियों तथा शेयरधारकों को कंपनी में विश्वास रखने को कहा है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!