श्री यादव ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को सवोच्च प्राथमिकता देने
का वायदा करते हुए 200809 के बजट में घिसी पिटी रेल संपत्ति को बदलने के लिए निर्धारित डी आर एफ निधि 5450 करोड रुपए सेबढाकर 7000 करोड रुपए क रने की घोषणा की1उन्होने गाडियों मेटक्कर रोधी उपकरण लगाने.इंजन और डिब्बों की आन लाइन निगरानीऔर सवारी डिब्बों में आग की चेतावनी देने वाले सेंसर लगाने जैसेकई उपायों की भी घोषणा की
रेल लाइनों के ऊपर सडक सेतु बनाने की वर्तमान व्यवस्था मेंसुधार करते हुए रेलवे ने लेवल क्रासिंगों पर डेढ करोड रुपए तक कीलागत वाले रेलवे आेवर बि्रज खुद के खर्च पर बनाने का फैसला कियाहै1पहले इसमें राज्य सरकारों की आधी हिस्सेदारी हुआ करती थी
रेलवे 2008..09 में 350 किलोमीटर की नई लाइनों कानिर्माण करेगी तथा इस दौरान 3500 किलोमीटर की बडी लाइन निर्माणपरियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है
रेल मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2007..08 में रेलवे कीमाल ढुलाई 78.5 करोड के लक्ष्य से बढ कर 79 करोड टन होने काअनुमान है1इससे माल लदान आय भी लक्ष्य से 800 करोड रुपए अधिकहोगी1संशोधित अनुमानों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे को कुल 72655 करोड रुपए की आय होगी1इसमें माल भाडे से47743 करोड रुपए.यात्री सेवा से 20075 करोड रुपए की आय प्राप्तहोने का अनुमान है
मनोहर.रवि.सरमेन्द्र.राणा 1607जारी.वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!