For Daily Alerts
मनसे के महासचिव गिरफ्तार
नासिक 26 फरवरी.वार्ता. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज्य इकाई के महासचिव वसंत गीते आेर नौ अन्य को दो समूहों के बीच शत्रुता को बढावा देने आेर उकसाने वाले विज्ञापन के मामले में गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड दिया गया
पुलिस सूत्रों के अनुसार गीते और अन्य नौ मनसे के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है1 सभी को गिरफ्तार कर आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें पांच पांच हजार रूपये भरने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया
23 फरवरी को विज्ञापन दिया गया था और स्थानीय मराठियों से अपील की गयी थी फैक्टि्रयों में काम करने के लिए अपना नाम मनसे के कार्यालय में दर्ज करायें
त्रिपाठी मुकेश मनोरंजन 2050 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!