विपक्ष के साथ वामदलों ने भी लोकसभा से वाकआउट
नयी दिल्ली .26 फरवरी. वार्ता. लोकसभा में आज विपक्षी दलों के साथ ही समर्थक वामदलों और समाजवादी पार्टी ने रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा वर्ष 2008..09 के लिये प्रस्तुत रेल बजट में अपनेअपने राज्यों की कथित उपेक्षा के कारण सदन से बहिर्गमन किया
भाजपा. शिवसेना. तेलुगू देशम पार्टी . जनता दल .यू. सपा के साथसाथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी.भाकपा. और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी. माकपा. के भी अधिकांश सदस्यों ने रेलमंत्री पर उनके राज्यों केसाथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये सदन से बहिर्गमनकिया1 कांग्रेस के अवतार सिंह भडाना सहित कुछ अन्य पार्टी सदस्यों ने भी अपने संसदीय क्षेत्रों के लिये कोयी नयी रेलगाडी नहीं दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की1 संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दास मुंशी ने उन्हें समा बुाकर शंात किया1 जन मोर्चा के राजबब्बर ने कहा कि पर्यटन और उद्योग की दृष्टि से महत्वपूर्ण आगरा की भी रेल बजट मेंउपेक्षा की गयी है1 रेलमंत्री ने अपने दो घंटे के भाषण के अन्त में उत्तेजित सदस्यों कोे शांत करते हुये कहा कि वह हमेशा की तरह बजट पर होने वालीचर्चा का जवाब देते समय उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे1 निगम.नीलिमा.राणा 1533वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!