किसानों के कर्ज को लेकर हंगामा. लोस कल तक के लिये स्थगित
नयी दिल्ली 26 फरवरी.वार्ता. संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन.यूएनपीए. के सदस्यों ने किसानों के कर्ज को माफ करने की मांग कोलेकर आज लोकसभा में जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन कीकार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी गयी
दोपहर के भोजन के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही शु हुयीसमाजवादी पार्टी. तेलुगू देशम सहित विपक्ष के अनेक सदस्य नारेबाजीकरते हुये अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये
हंगामे के बीच सदन ने नागालैंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने कीगति तीन जनवरी को जारी उद्घोषणा का अनुमोदन कर दिया
पीठासीन उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने सदस्यों को शांत करने कीकोशिश करते हुये कहा कि वे एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठा रहे हैं1 इस परनागालैंड से जुडे संकल्प के बाद चर्चा हो सकती है1. संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा कि नागालैंड मेंराष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा का अनुमोदन जरी है1 उन्होंने कहा कियह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यसूची को स्वीकार करने के बाद भीसदस्य उसकी अनदेखी करते हैं
गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने संकल्प पेश करते हुये कहाकि राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा का अनुमोदन एक औपचारिकता हैक्योंकि राज्य में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं1 नागालैंड में पांचमार्च को मतदान होगा तथा नौ मार्च तक परिणाम आ जायेंगे1 बाद मेंसदन ने ध्वनिमत से संकल्प पारित कर दिया
इस बीच सदन में यूएनपीए के सदस्यों की नारेबाजी जारी रही जिसपर पीठासीन उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगितकर दी
सुफल नीलिमा जगबीर1610वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!