संसद का बजट सत्र आज से प्रारंभ

By Staff
Google Oneindia News

Parliament
नई दिल्ली 25 फरवरी: संसद का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो जाएगा. इस बजट सत्र में जहां सरकार ने विपक्ष की घेरेबंदी से निकलने की मुकम्‍मल तैयारी की घोषणा है की वहीं विपक्ष ने महंगाई और किसानों की आत्महत्या समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का खुला एलान किया है.

केंद्रीय संसदीय कार्य तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रपति प्रतिभा पटिल के अभिभाषण से सोमवार को बजट सत्र शुरू होगा. रेल बजट और आम बजट क्रमश: 26 और 29 फरवरी को पेश किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आर्थिक समीक्षा 28 फरवरी को ससंद में पेश की जाएगी और नगालैड में राष्ट्रपति शासन बढाने संबंधी विधेयक 26 परवरी को पेश किया जाएगा. उन्होंने विपक्ष के तीखे तेवरों के संबंद्ध में कहा कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिये तैयार है लेकिन इस सत्र में वित्त संबंधी कामकाज होता है इसलिये उसे प्राथमिकता दी जाएगी.

दूसरी ओर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के साथ केंद्र में सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समर्थक वामदलों, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खासतौर से महंगाई और किसानों की समस्या से निपटने में सरकार की विफलता का आरोप लगाते हुए सदन में इन मुद्दों पर विशेष बहस कराने की मांग की.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X