क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय.नदी महोत्सव समापन दो अंतिम नर्मदापुरम

By Staff
Google Oneindia News

नर्मदा समग्र के न्यासी और अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव के सूत्रधारअनिल माधव दवे ने नदी दर्शन और बांद्राभान घोषणा पत्र के बिंदुओंका खुलासा किया1 उन्होंने नर्मदा समग्र की एक वर्षीय कार्ययोजना भीप्रस्तुत की1नर्मदा कछार क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियोंको पुरस्कृत करने की भी उन्होंने घोषणा की

श्री दवे ने बताया कि नर्मदा के किनारे सघन वृक्षारोपण का लक्ष्यरखा गया है1 नदी के किनारे दोनो आेर 200 मीटर की परिधि में वृक्षलगाए जाएंगे1नर्मदा समग्र योजना के तहत नर्मदा नदी के घाटों में मिश्रधातु के सिक्के डालने के लिए उपलब्धकराए जाएंगे1इन सिक्कों में 96 प्रतिशत कापर और चार प्रतिशत सिल्वरहै जो कि नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने में मददगार होगा

बांद्राभान घोषणापत्र के प्रमुख बिंदुओं में नदियों पर काम करनेवाले संगठनों और कार्यकर्ताओं को विचार मंच मुहैया कराने के लिएराष्ट्रीय स्तर पर नदी जनपद का गठन ् नदियों के विविध पक्षों से जुडेविषयों पर मैदानी शोध परियोजनाओं को प्रोत्साहित करना और नदियोंका अपना अर्थशास्त्र होने के मद्देनजर उसकी बैंकिंग व्यवस्था विकसितकरने से जुडे मुद्दे शामिल हैं

तीन दिवसीय इस आयोजन में देश के ख्यात जल विशेषज्ञ अनुपममिश्र और राजेंद्र सिंह सहित कई अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए1नदियोंऔर जल स्रोतों के संरक्षण के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में काम करनेवाले संगठनों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए डिटजेट रहित साबुनघाटों पर उपलब्ध कराए जाएंगे और अगला नदी महोत्सव बांद्राभान मेंही 2010 में आयोजित किया जाएगा1 द्विवेदी मुकेश रामलाल1946वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X