क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार विधान सभा की बैठक हंगामे के कारण स्थगित

By Staff
Google Oneindia News

पटना 25 फरवरी .वार्ता. बिहार विधानसभा में आज कार्यस्थगन प्रस्तावमंजूर नहीं किये जाने के विरोध में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल और ..राजद..भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ..भाकपा माले माक्र्सवादी..लेनिनवादी: के सदस्यों ने जोरदार हंगामाऔर नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तकके लिए दो बार स्थगित की गयी

सभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सदन में ग्यारह बजे दिन मेंआसन ग्रहण करते ही राजद और भाकपा:माले के सदस्य अपनेअपनेकार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर किये जाने को लेकर हंगामा करने लगे

राजद के रामचन्द्र पूर्व ने भागलपुर जिला राजद अध्यक्ष लक्ष्मीकांत यादवकी हत्या पर विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के कार्यस्थगन पर चर्चा करायेजाने की मांग करने लगे 1 भाकपा:माले: के विधायक पूर्वी चंपारण के पिपरा गावं में तीन बटाईदारों की हत्या के मामले में पार्टी विधायक दल के नेता रामनरेश राम के कार्यस्थगन पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सदन के बीच में चले गये 1 राजद के सदस्य भी सदन के बीच में आकर हंगामा और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे 1 कांग्रेस ् लोकजन शक्ति पार्टी ..लोजपा..तथा अन्य विपक्षी दलों ने भी कार्यस्थगन का समर्थन किया

सभाध्यक्ष ने राजद के कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूरकरते हुए कहा कि सरकार इसपर चार बजे जवाब देगी 1 इस दौरान प्रश्नकाल हंगामें में चलता रहा 1 बाद में सभाध्यक्ष ने ग्यारह बजकर 24मिनट पर सभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी

सदन की बैठक दोबारा 12 बजे शुरू हुई तो एकबार फिरराजद और भाकपा:माले: के सदस्य सदन के बीच में आकर हंगामा औरनारेबाजी करने लगे 1 सभाध्यक्ष ने इसबार फिर दोनों कार्यस्थगन कोनामंजूर किये जाने की घोषणा की 1 इसके बाद सभाध्यक्ष ने 12 बजकर16 मिनट पर सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए अपराह्न दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी1 विनय.शिव.वर्मा.1358वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X