राष्ट्रीय. राष्ट्रपति अभिभाषण जम्मू कश्मीर दो अंतिम नयी दिल्ली..
मीर दो अंतिम नयी दिल्ली.. उन्होेने आतंरिक सुरक्षा की स्थिति को कुल मिलाकर निंयंत्रण में बताते हुये कहा कि संप्रग सरकार आतंकवाद तथा वामपक्षीय उग्रवाद के खतरों के प्रति सजग है 1उन्होेने कहा कि जम्मू कश्मीर उत्तरप्रदेश आंध्रप्रदेश तथा असम मेंे हुये आतंकवाद के अमानवीय कृत्य की भत्र्सना करने में पूरा राष्ट्र एक जुट होकर खडा था 1 उन्होंने कहा कि सरकार वामपक्षीय उग्रवाद को समाप्त करने के प्रयासों के प्रति कृतसंकल्प है
श्रीमती पाटिल ने कहा कि सरकार पुलिस तथा सुरक्षाबलों और सूचना संग्रहण प्रणालियों के आधुनिकीकरण पर अधिक घ्यान दे रही है
उन्होेने कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में आकाशवाणी तथा दूरदर्शन सेवाओं को सुदृढ बनाने पर बल दिया है और दूरदर्शन के उर्दू चैनल ने सातों दिन चौबीसों घंटे सेवायें प्रारंभ कर दी है
राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विदयुत एवं रोजगार सृजन सहित संपर्क एवं ढांचागत सुधार पर ध्यान केन्दि्रत करते हुये प्रधानमंत्री पुन.निर्माण योजना तेजी से क्रियान्वित की जा रही है 1 उन्होेने कहा कि इस योजना के एक भाग के प मेंं राज्य में कश्मीरी प्रवासियों के लिये आवासीय परियोजना चलायी जा रही है
आरती अजय लखमी1655वार्ता..
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!