क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निषेधाग्या लागू की गई

By Staff
Google Oneindia News

श्रीगंगानगर 25 फरवरी .वार्ता. इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र मेंकिसान आंदोलन के दौरान कल मंगलवार को एसडीएम दफ्तर पर महापडाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से प्रशासन नेनिषेधाग्या लागू करने के साथ सुरक्षा बल तैनात किये है

किसान नेताओं ने आज शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत भी की लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया1 इस क्षेत्र में किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति ने इंदिरा नहर में सिंचाई सुविधा बहाल करने और पाले से खराब फसलों के लिएपर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार से घडसाना के एसडीएमकार्यालय पर बेमियादी पडाव और प्रशासन ठप करने की घोषणा कररखी है

घडसाना के एसडीएम अजय असवाल ने बताया कि इससे पहलेके पडाव के दौरान हिंसा भडकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसानपहुंचाए जाने की घटनाओं को देखते हुए घडसाना में 26 फरवरी सुबह6 बजे से निषेधाग्या लागू कर दी है1 इसके तहत एसडीएम कार्यालय केसौ मीटर दायरे में किसी भी तरह की सभा या पडाव को प्रतिबंधित करदिया गया है

़ इस बीच जिला कलेक्टर भवानीसिंह देथा ने बताया कि घडसानामें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे उपाय किये गये है1 किसानोंको अपनी मांगों को लेकर आंदोलन या सभा करने से नहीं रोका जाएगालेकिन कानून व्यवस्था बिगाडने वालों के साथ सख्ती से निपटाजाएगा1 इस बीच अनूपगढ की एक अदालत ने तीन किसान नेताओंहेतराम बेनीवाल . साहबराम पूनिया और पवन दुग्गल को मंगलवार कोव्यक्तिगत तौर पर पेश होने के निर्देश दिये है

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भंवरलाल लोहमरोड ने यह आदेशसरकार की आेर से दायर उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दियेजिसमें उक्त तीनों पर पिछले मुकदमों में मिली सशर्त जमानतों में लागूप्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए जमानतें निरस्त करते हुएन्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की गई थी1 अदालत ने तीनोंकिसान नेताओं के वकील अनिल गक्खड के एक प्रार्थना पत्र कोस्वीकार करते हुए पुलिस को भी निर्देश दिये कि वह तीनों नेताओं कीगतिविधियों के बारे में रोजनामचा रपट . वीडियों सीडी व अन्य मूलदस्तावेज भी मंगलवार को पेश करें

सं.मुकेश रामलाल2139वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X