For Daily Alerts
हरियाणा में दो आईएएस अधिकारियो को अतिरिक्त कार्यभार
चंडीगढ 25 फ्रवरी.वार्ता. हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे है
आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां बताया कि अनिल कुमार. प्रबंध निदेशक. कान्फ्ैड को अनिल मलिक के चुनाव ड्यूटी पर रहने के दौरान अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त निदेशक एवं विशेष सचिव.खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है
सुभाष चन्द्र .संयुक्त सचिव. पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन द्वितीय कोराजीव रंजन के अवकाश अवधि के दौरान अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त निदेशक .चकबंदी एवं लैंड रिकार्डस हरियाणा और विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी हरियाणा का कार्यभार भी सौंपा गया है
अरूण मुकेश मनोरंजन 2026 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!