क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक हडताल स्थगित करने का फैसला जनहित में .. सिनार

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई 25 फरवरी.वार्ता. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संस्था .भारतीय बैंक संघ .आईबीए. ने बैंकों में आज से प्रस्तावित दो दिन की हडताल स्थगित करने के .बैंक कर्मचारी संघों. के फैसले का स्वागत करते हुये कहा है कि उन्होंने जनहित में यह कदम उठाया है

आईबीए के कार्यकारी निदेशक एच. सिनार ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में आज कहा ..हमारा मानना है कि हर समस्या के निदान की कोई न कोई संभावना बनी रहती है. और हमें खुशी है कि बैंक कर्मचारी संघों ने इसे समा और मिलबैठकर समस्या के निदान के लिए बातचीत का फैसला किया1.. श्री सिनार ने कहा कि बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच यह आपसी विश्वास का ही नतीजा है कि बिना किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये बिना ही कर्मचारी संघों ने हडताल रोकने का फैसला कर लिया1 उन्होंने बैंक कर्मचारियों की मांगों को पूरा किये जाने के बारे में कोई भी समय सीमा बताने से इंकार करते हुये कहा कि तीन मार्च को आईबीए और कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों की बैठक मुद्देवार समाधान का समय तय करने के लिये बुलाई गई है

उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर सिलसिलेवार गौर करना होगा1 बैंक कर्मियों को पेंशन का एक और विकल्प दिये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि दोंनों पक्षों को इस मांग पर ठीक से विचार करना होगा और उसके वास्तविक प्रभावों को समना होगा1 उन्होंने कहा ..हमारी गणना के मुताबिक पेंशन विकल्प दिये जाने पर 26000 करोड पये का अतिरिक्त बो बैंकों पर पडेगा जबकि कर्मचारी संघ के मुताबिक इससे मात्र 4700 करोड पये का बो ही बढेगा1 श्री सिनार ने कहा दोंनों आकलनों में भारी अंतर है इसलिये नये लेखा मानकों के अनुप इसपर फिर से गौर किया जायेगा

महाबीर अभिनव मनोरंजन 204

जारी.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X