जम्मू कश्मीर में शांति के लिये संप्रग अपना रही है बहुआयामी रणनीति
नई दिल्ली 25.वार्ता. राष्ट्रपति प्रतिभापाटिल ने जम्मू कश्मीर में समाज के सभी वर्गो के लोगों में विश्वास बढाने के लिये कार्य करने की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन.संप्रग. की प्रतिबद्ध दोहराते हुये कहा कि सरकार राजय में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाली तथा विकास सुनिश्चित करने के लिये बहुआयामी रणनीति पर कार्यकर रही है
राष्ट्रपति आज यहां बजट सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर संसदके संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर रही थी 1 श्रीमती पाटिल ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गो का विश्वास बदले 1 नियंत्रण रेखा के आरपार यात्रा को आसान बनाने तथा जम्मू कश्मीर की जनताको बेहतर शासन तथा उनकी आकांक्षाओं पर निकटता से ध्यान देने के उददेश्य से एक सर्वागींण दृष्टिकोण पर कार्य कर रही है
उन्होेने कहा कि संप्रग सरकार जम्मू कश्मीर सरकार के साथ मिलकर शांति सामान्य स्थिति तथा विकास सुनिश्चित करने के लिये बहु आयामी रणनीति पर कार्य कर रही है
गोलमेज सम्मेलन का सिलसिला शु करने के सरकार के प्रयास की सराहना करते हुये श्रीमती पाटिल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सभी वर्गो के लोगों के साथ गोलमेज सम्मेलनों का सिलसिला शु किया गया जिससे राजनीतिक और विकासात्मक मसलों पर व्यापक नागरिक और राजनीतिकसर्वसम्मति प्रतिबिंबित होती है
आरती अजय लखमी164
जारीवार्ता..
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!