बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जद यू ने प्रत्याशी की घोषणा की
पटना 24 फरवरी .वार्ता. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जनतादल यूनाइटेड .जदयू.ने आज चार निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी
प्रदेश जद यू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने यहां बताया कि पार्टीने भारतीय जनता पार्टी के साथ समौते के तहत विधान परिषद कीचार सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है 1 उन्होंनेबताया कि समौते के तहत जद यू पटना शिक्षक ् पटना स्नातक ्मुजफ्पुरपुर स्नातक और दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपनाउम्मीदवार खड़ा करेगा 1 श्री सिंह ने बताया कि जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव औरबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विचार .विमर्श के बाद पार्टीने पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो0 जर्नादन प्रसाद सिंह ् पटनास्नातक से नीरज कुमार ् मुजफ्फरपुर स्नातक से देवेशचंद्र ठाकुर औरदरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विनोद कुमार चौधरी को अपनाउम्मीदवार बनाया है
शिवा.शिव.रमेश1636वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!