मुशर्रफ पर तत्काल महाभियोग नहीं लगेगाः फाहिम

गत 18 फ्रवरी के चुनाव में सबसे बडी पार्टी के तौर पर उभरकर आयी पीपीपी के नेता फाहिम ने कहा कि पार्टी इस मोड़ पर नाव को डुबाने के बारे में नहीं सोचेगी. पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पार्टी पीपीपी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग के मिलकर गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति बनी है.
उनकी पार्टी इस चुनाव में दूसरी सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरी है. श्रीमती भुट्टो के कट्टर समर्थक फाहिम ने अमरीकी टेलीविजन चैनल सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा हैः मैं सोचता हूं इस समय कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन संसद भी संप्रभुता संपन्न है. जब हम एक बार संसद में पहुंच जाते है तो वहां प्रत्येक मुद्दे को उठाया जायेगा. हमें इस समय नाव को नहीं डूबाना चाहिए. सत्ता को सैन्य हाथों से असैन्य हाथों में लेना सबसे अधिक जरूरी है.
इन दोनों प्रमख दलों के चुनाव में मिली सफ्लता के बाद यह कहा जा रहा है कि नई सरकार राष्ट्रपति पर महाभियोग चला सकती है क्योंकि राष्ट्रपति के दोबारा निर्वाचन को दोनों दलों ने असंवैधानिक करार दिया गया था.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!