नक्सलवाद से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल को विशेष प्रशिक्षण
जैसलमेर 24 फरवरी .वार्ता. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित इलाको में अपनी शानदार भूमिका निभाने वाले सीमा सुरक्षा बल .बीएसएफ.के जवानों को अब नक्सलवाद के नासूर से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है
राजस्थान के सीमान्त क्षेत्र का दौरा करने आए बीएसएफमहानिरीक्षक ए.के.मित्रा ने यूनीवार्ता को बताया कि घाटी मेंआतंकवादियों का सफाया करने के बाद वहां से बल लगभग पूर्ण वापसी हो गई है 1 अब विश्व के सबसे बडे इस अर्धसैनिक बल को नक्सलवाद से जुडी समस्याओं पर काबू पाने के लिए तैयार किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि नक्सलवादी गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों मेंतैनाती से पूर्व बल के जवानों एवं अधिकारियों को आईडी ब्लास्ट एवंबम ब्लास्ट जैसी विध्ंवसकारी गतिविधियों से निपटने के लिए खास तरहसे प्रशिक्षण दिया जा रहा है 1 श्री मित्रा ने बताया कि पहले छत्तीसगढ के नक्सलाईड प्रभावितक्षेत्रों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ बीएसएफ को भेजा जारहा था लेकिन कुछ समय बाद इन क्षेत्रों में बीएसएफ को भेजा जायेगा1 वर्तमान में दो बटालियनों को उत्तर पूर्व में आंतरिक समस्या पर काबूपाने के लिए भिजवाया गया है
महानिदेशक ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद सेप्रभावित इलाको में बीएसएफ ने पिछले कई सालों में हजारो कीसंख्या में आतंकवादियों को मार गिराया और शांति एवं कानून व्यवस्थाबहाल करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है
सं.जितेन्द्र.प्रभु 1222जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!