कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा में मतदान शुरु

यहां तैनात 16 हज़ार मतदान कर्मियों का दो-दो लाख रुपये का बीमा भी किया गया है.राज्य के 108 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 550 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है.
चुनाव में मुख्य मुक़ाबला सत्ताधारी वामपंथी गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस गठबंधन के बीच है. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन में सीधा मुक़ाबला है.
सत्ताधारी वाम गठबंधन ने 56 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि बाक़ी पर सहयोगी पार्टियां लड़ रही हैं. कांग्रेस ने 47 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. 11 पर उसकी सहयोगी आईएनपीटी के उम्मीदवार खड़े हैं. कांग्रेस गठबंधन में इंडिजेनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ़ त्रिपुरा भी शामिल है. चुनाव मैदान में कुल 313 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 28 महिलाएं भी हैं.
वामपंथी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने 56 उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि राष्ट्रवादी सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. त्रिपुरा स्टेट राइफ़ल्स के जवानों को राज्य के दूरदराज़ इलाक़ों में तैनात किया गया है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!