असम के उग्रवादी संगठनों की पाटिल से मुलाकात
नयी दिल्ली 23 फरवरी.वार्ता. असम के पांच उग्रवादी संगठनोंे के प्रतिनिधियों ने आज राज्य सरकार सेे पर्वतीय क्षेत्रों के आदिवासियों गुटों के बीच विद्वैष भडकाने का आरोप लगाते हुये कहा कि इससे असम में हिंसा भडकने का खतरा है
इस शिष्टमंडल ने आज गृहमंत्री शिवराज पाटिल से भेंट कर कहा कि नगालैंड मिजोरम तथा मणिपुर की सीमावर्ती चौकियों से सुरक्षाबलों को हटा दिये जाये 1 बाद मेंं एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होेने कहा कि हालंाकि ये दोनों पर्वतीय इलाके भी पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की तरह असम से अलग राज्य बन सके 1लेेकिन वे आदर्श स्थिति स्वस्थ असम के अंदर ही अपने लिये संघीय ढांचा चाहते हैं लेकिन इसे उनकी कमजोरी मानना सबसे बडी भूल होगी 1 उन्होेने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के आदिवसी अपना विकासअच्छी तरह से कर सकते हैं 1 असम से अलग हुये राज्यों ने अपने आर्थिक विकास से यह साबित भी कर दिया लेकिन वे लोग शांति से असम में रहकर ही विकास करना चाहते हैं 1 केन्द्र तथा राज्य को इस हकीकत को समना चाहिये
इन लोगों ने कर्बी आंगलोग तथा उत्तरी कछार पर्वतीय मामले पर विचार किया 1 शिष्ट मंडल के सदस्य लगभग एक घंटा गृहमंत्री के साथ रहे
शोभना समरेन्द्र अजयलखमी1926वार्ता...
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!