ईराक से अपनी सेनाएं हटाएगा आस्ट्रेलिया

अमरीकी रक्षा मंत्री के साथ कैनबरा में होने वाली चर्चा के पूर्व कल आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि सरकार इस वर्ष के मध्य तक इराक से अपनी सेना हटा लेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार ब्रिटेन और अमरीका के साथ गहन विचार विमर्श के साथ ही इराक में तैनात अपने 550 सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.
सरकार की यह घोषणा देश में गत वर्ष नवंबर को हुए आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री केविन रूड के वायदे के अनुरूप की गयी है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!