For Daily Alerts
मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी. चार नक्सलियों की मौत
नागपुर. 22 फरवरी. वार्ता. महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर के निकटआज नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी औरचार नक्सलियों की मौत हो गयी
पुलिस सूत्रों के अनुसार नागपुर के निकट डेगुर वन क्षेत्र में नक्सलियोंका शिविर होने की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां कांबिंग ऑपरेशनके लिये गयी1 नक्सलियों ने गोली चला दी जिसमें एक पुलिसकर्मी कीमौत हो गयी, इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और चारनक्सलियों को मार गिराया
महेश 190
.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!