क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पौडी गढवाल लोकसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार का शोर थमा

By Staff
Google Oneindia News

देहरादून 22 फरवरी वार्ता उत्तराखंड की पौडी गढवाल लोकसभा सीटपर उपचुनाव के लिए चल रहे प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम गया1अब घर घर जाकर मतदाताआे से सम्पर्क किया जा रहा है 1 24 फरवरी को होने वाले इस सीट पर राज्य में सत्ताढ भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.के तेजपाल सिंह रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज के बीच कांटे की टक्कर है1इनके अलावा पांच और स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में है1 बहुजन समाज पार्टी .बसपा.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी .राकांपा.और समाजवादी पार्टी .सपा. इस चुनाव में भाग नहीं ले रही हैं1 भुवनचन्द्र खंडूरी सरकार मे शामिल स्थानीय पार्टी उत्तराखंड का्रन्ति दल भाजपा को समर्थन दे रही है

इस सीट में पौडी चमोली द्रप्रयाग और देहरादून की कुल 19विधानसभा सीटे आती हैं1 इनमें से 13 सीटे भाजपा की दो कांग्रेस कीऔर दो निर्दलीय विधायको के पास है 1एक निर्दलीय विधायक भाजपाको समर्थन कर रहा है1 भाजपा का गढमाने जाने वाली इस सीट पर श्री खंडूरी चार बार संासद रह चुके है1 श्री महाराज ने यहां से चार बार चुनाव लडा लेकिन वह एक बार 1996 में ही तिवारी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते 1पिछले आम चुनाव में श्री टीपीएस रावत यहां से कांग्रेस के टिकटपर श्री खंडूरी के मुकाबले चुनाव लडे थे लेकिन हार गये थे

गत विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में श्री खंडूरी मुख्यमंत्री बने 1श्री रावत ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते श्री खंडूरी के समर्थनमें धूमाकोट विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया और भाजपा मेंशामिल हो गये 1 उसी का फल उन्हे पौडीगढवाल सीट के लिए भाजपाका उम्म्ीादवार बनने के प में मिला और अब वह अपने राजनीतिक गुपूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री महाराज के सामने चुनाव मैदान में हैं1 मुख्यमंत्री के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है 1वह स्वंय चुनाव प्रचार में दिन रात लगे हुए है 1 भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी मतदाताआे को श्री रावत को जिताने की अपील कर चुक ी है

दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस ने एकजुटता दिखातेहुए पूरी ताकतोक दी और भाजपा को कांटे की टक्कर दे रही है1दोनोंही दलो के लिए राज्य का विकास मुख्य मुद्दा है 1भाजपा जहां अपनेशासनकाल के 11महीनो की उपलब्धियां गिना रही है वहीं कांग्रेस केन्द्रसे मिले पैसे का उपयोग नहीं होने से राज्य का विकास क जाने कीदलील दे रही है 1 इसी के साथ कांग्रेस द्वारा श्री श्री महाराज के जीतने पर केन्द्र सरकार में राज्य केा प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद की जा रही है

शशि.सुमन.प्रभु 1750 वार्ता .

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X