क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंच कल्याणक महोत्सव में भक्तों का जमावडा

By Staff
Google Oneindia News

पंचकल्याणक:मथुरा: 22 फरवरी.वार्ता. अंतिम केवली भगवानजम्बूस्वामी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र चौरासी कृष्णानगर में आयोजितपंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में मथुरा नगरी में श्रद्धा ्भक्ति औरआस्था की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है1 50 वर्ष बाद इस पावन स्थल पर हो रहे विशाल कार्यक्रम में एलाचार्यश्री श्रुतसागर जी मुनिराज ् उपाध्याय निर्णय सागर जी मुनिराज सेश्रद्धालु न केवल आशीर्वाद ले रहे हैं बल्कि आज प्रात: से चल रहेविभिन्न कार्यक्रमों से भक्ति रस की ऐसी धारा प्रवाहित हो रही है कि इस पावन स्थल की आेर श्रद्धालु खिंचे चले आ रहे हैं1 आज प्रात: देव आज्ञा और गुरु आज्ञा के बाद जब जैन इंटर कालेजसे घट यात्रा चली तो उस समय माहौल देखते ही बनता था 1 माला ्मुकुट ् पीत वस्त्र धारण कर अपने सिर पर घट रखकरंडे लिए चल रहीसौभाग्यवती महिलाएं जहां प्रकृति के साक्षात अवतरण का बोध करारही थीं वहीं इस यात्रा पर जगह जगह हुई पुष्प वर्षा ने माहौल कोशुचिता से भर दिया 1 सबसे आगे के रथ पर कोमल प्रसाद जैन व उनकीधर्म पत्नी तीर्थकंर के माता पिता के रूप में आरूढ थे1 दूसरे रथ पर पदमचन्द जैन व उनकी धर्मपत्नी सौधर्म इन्द्र के रूप में ्अगले रथ में बाहुबली जैन एवं उनकी धर्मपत्नी कुबेर के रूप मेंआसनारूढ थे1 उसके पीछे शेष घटयात्रा चल रही थी 1 इसके बाद मंत्रों के मध्य वेदी शुद्धि ् मुख्य प्रतिष्ठाचार्य निशांत जैन और सहयोगियों काश्रीफल ् वस्त्र माला आदि से सम्मान हुआ तथा एलाचार्य श्रुतसागर जीमुनिराज व उपाध्याय निर्णय सागर मुनिराज के सान्निध में रिशभ कुमारजैन एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा ध्वजारोहण किया गया1 इस अवसर पर एलाचार्य श्रुतसागर मुनिराज ने कहा कि पंच कल्याणक आयोजन गुरूदेव महाराज आचार्य विद्यानन्द जी महाराज के सान्निध में ही आयोजित समे जाने चाहिए क्योंकि उनके प्रतिनिधि के रूप में वे यहां आए हैं 1 उपाध्याय निर्णय सागर का कहना था कि पंच कल्याणक एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें पाषाण को भगवान बनाने की प्रक्रिया होती है1 उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने भावों को शुद्ध कर अपना व समाजकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने का आहवान किया तो मुनि योगसागरमहाराज ने सात दिन के इस आयोजन के साथ साथ 29 फरवरी से प्रारंभहोने वाले महामस्ताभिषेक कार्यक्रम में भी सपरिवार आकर कृपा औरआशीर्वाद लेने की प्रेरणा की1 सं.श्रवणरमेश1510वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X