आरईसी को पहले दिन 3.33 प्रतिशत अभिदान. कर्मचारी खामोश
नयी दिल्ली 19 फ्रवरी.वार्ता. रूरल इलेक्टि्रफ्िकेशन कापोरेशन .आरईसी. के प्राथमिक सार्वजनिक निर्गम .आईपीआे. को तमाम अटकलों के बावजूद आज इश्यू खुलने वाले दिन ही जहां 3.33 प्रतिशत अभिदान मिल गया वहीं इसके कर्मचारियों ने एक भी शेयर के लिए बोली नहीं लगायी
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में शाम सात बजे तक 18करोड 56लाख 17हजार 440 बोलियां मिली जिनमें से 27लाख 36हजार 240 बोलियां कटआफ् पर थीं1 वहां इश्यू को 1.19 प्रतिशत अभिदान मिल गया था1 बाम्बे स्टाक एक्सचेंज में 2.14 प्रतिशत शेयरों के लिए अभिदान आए1 बीएसई में 33करोड 45लाख 13हजार 620 बोलियां मिली जिनमें से 29लाख 67हजार 180 बोलियां कट आफ् पर आइ1 एनएसई का आंकडा बताता है कि आरइसी के कर्मचारियों ने आज एक भी शेयर के लिए बोली नहीं लगायी1 इश्यू में कर्मचारियो के लिए 39 लाख 30 हजार शेयर आरक्षित हैं
गौरतलब है कि बुक बिल्डिंग के जरिये बाजार में खुले इश्यू को पहले घंटे में ही 1.62 प्रतिशत अभिदान मिल गया था1 आरईसी एक करोड 56 लाख शेयर बेचकर करीब 1640 करोड पए जुटाना चाहती है 1 कंपनी ने आईपीआे के लिए मूल्य दायरा 90 से 105 पए रखा है
शिशिर.सत्या.राणा 1940वार्ता 1927
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!