क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
बीवाईआेएफएफ 2008 में 140 फिल्में दिखाई जाएगी
भुवनेश्वर 19 फरवरी.वार्ता. उडीसा के पुरी में 21 फरवरी से आयोजित पांचवें बि्रंग योर आेन फिल्म फेस्टिबल.बीवाईआेएफएफ..2008. की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और इसमें करीब 140 फिल्मों को प्रदशित किया जाएगा
यहां सक्रिय फिल्म संस्था इंस्क्रीन के सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव में 20 देशों के निर्माताओं की विभिन्न विषयों पर लगभग 140 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा
फिल्म समारोह में हिस्सा लेने के लिए 100 से अधिक निर्माता अपनी प्रविष्ठियां भेज चुके हैं1 समारोह में देश विदेश से लगभग 500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे
अभिनव मनोरंजन 1007 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!