मंडी में सरकारी मेर्डिकल कालेज नहीं खुलेगा. धूमल
मंडी 19 फरवरी. वार्ता. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमलने भारतीय जनता पार्टी. भाजपा. विधायकों और मंडी जिले के अन्यपार्टी नेताओं की यहां एक सरकारी मेडिकल कालेज खोलने की मांगको साफ तौर पर खारिज कर दिया है
मुख्यमंत्री ने आज यहां एक समारोह में पार्टी नेताओं.विधायकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी मेंएक मेडिकल कालेज की स्थापना राज्य में वित्तीय संकट के कारणसंभव नहीं है1 उन्होंेने कहा कि कालेज के लिए सौ करोड रूपए केनिवेश की जरूरत होगी
उन्होंने कहा कि राज्य भीषण वित्तीय संकट से जू रहा है1 श्रीधूमल ने कहा कि राज्य की आय तीन हजार करोड रूपए है जबकिखर्च सात हजार करोड रूपए है1 हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ किया कि राज्य सरकार चार या पांच और निजी मेडिकल कालेज खोलेगी
नवानी.बिष्ट.प्रभु 1824वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!