For Daily Alerts
टाटा मोटर्स और पंजाब सरकार का ड्राईविंग संस्थान
नयी दिल्ली.19 फरवरी.वार्ता. देश की आटोमोबाईल वर्ग की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स और पंजाब सरकार ने करीब 13 करोड पए के निवेश से राज्य में आटोमोटिव एवं ड्राईविंग संस्थान खोलने के लिए समौता किया है
इस संस्थान में टाटा ढाई करोड पए का निवेश करेगा जबकि पंजाब सरकार 10 करोड 17 लाख पए लगायेगी 1 संस्थान की स्थापना के लिए समौते पर आज हस्ताक्षर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक रवि कांत ने आज शाम एक समारोह में किए
यह संस्थान महुआना में 14 एकड पर स्थापित किया जायेगा 1 इसको स्थापित किए जाने का उद्देश्य पंजाब के युवकों को प्रशिक्षण देकर राज्य में रोजगार के अवसरों को बढाना है
मिश्रा शिशिर लखमी2009वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!