क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
टी पी सी के उग्रवादियोंे ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
ेलातेहार 19 फरवरी.वार्ता.ारखंड में लातेहार जिले के बालूमाथ थानाके जानीजवार गांव में कल रात तृतीय प्रस्तुति कमेटी.टीपीस. केउग्रवादियों ने एक व्यक्ति का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि टीपीसी के उग्रवादियों ने कलरात जानीजवार गांव में संजय राम के घर पहुंचकर उसे उठा लिया औरगांव से बाहर ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी1 सूत्रों के अनुसार उग्रवादियों ने संजय राम की हत्या का कारण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी .माआेेवादी. का समर्थक होना बताया है1 पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
सं .श्रवण.बिष्टप्रभु 1634वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!