दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग . सोना 115 पए बढा
नयी दिल्ली.19 फरवरी.वार्ता. यूरो के मुकाबले डालर के कमजोर पडने से अंतर्राष्ट्रीय धातु बाजारों से मजबूती के समाचारों के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी ने लंबी छलांग लगाई 1 सोना 115 पए प्रति दस ग्राम तथा चांदी में 200 पए प्रति किलो की तेजी आई
लंदन में सोना हाजिर कामकाज में 917.00..917.70 डालर प्रति ट्राय औंस बोला गया 1 यूरो के मुकाबले डालर दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर रहा 1 चांदी के भाव पहले के 17.00..17.05 डालर से बढकर 17.26..17.31 डालर प्रति ट्राय औंस बोले गए 1 स्थानीय बाजार में कारोबारियों का कहना था कि विदेशी भावों के साथ ही डालर के मुकाबले कमजोर होते पए का असर यहां भी दिखा 1 हालांकि मांग निरंतर कम बनी हुई है1 सोना स्टैंडर्ड 115 पए बढकर 11840 पए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया 1 चांदी टंच.999.हाजिर में 21500 पए पर 200 पए प्रति किलो का उछाल था
भाव पए में इस प्रकार रहे.. सोना .प्रति दस ग्राम.. स्टैंडर्ड 11840 जेवराती 11780 चांदी.प्रति किलो. टंच.999.हाजिर 21500 वायदा 22070 चांदी सिक्का.प्रति सैंकडा.. लिवाली 26000 बिकवाली 26100 गिन्नी.प्रति आठ ग्राम.. 9500मिश्रा सत्या .राणा 1719वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!