पंजाब में बंद का मिलाजुला असर
चंडीगढ.19 फरवरी.वार्ता.पंजाब सरकार की निजीकरण की नीतियोंके विरोध में वाम संगठनों के आहवान पर आहूत प्रदेशव्यापी बंद काराज्य में मिलाजुला असर रहा
बंद का आहवान पंजाब खेत मजदूर संघ. नौजवान भारतसभा. कीर्ति किसान यूनियन. पेंडू मजदूर यूनियन और पंजाब निर्माणसभा ने किया था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंद के कारण कपूरथला में धिलवानमें जालंधर .अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो का आवगमन दो घंटेतक बाधित रहा1 इन संगठनों के सैकडों कार्यकर्ता राजमार्ग पर धरनेपर बैठ गए जिसके कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गईऔर यातायात दो घंट ेतक अवरूद्ध रहा
हालांकि शहर के अन्य भागों में बंद का कोई असर नहीं दिखाऔर सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान खुले रहे1 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश अग्रवाल ने दावा किया बंद के दौरानजिले के किसी भी भाग में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई1 बंदअमूमन शांतिपूर्ण रहा
नवानी.आशा प्रेम .212
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!