पाकिस्तान में मतदान प्रारंभ

By Staff
Google Oneindia News

Pakistan Elections
इस्लामाबाद 18 फरवरी: पाकिस्तान में 9वें आम चुनाव के तहत कडी सुरक्षा के बीच आज मतदान शुरू हो गया है. 342 सदस्यीय नेशनल एसेंबली में से 272 सदस्यों के निर्वाचन तथा चार प्रांतीय एसेंबलियों की 540 सदस्यों के निर्वाचन के लिये आठ करोड से अधिक मतदाता 64 हजार 176 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें से 30 प्रतिशत से अधिक को संवेदनशील और 14 प्रतिशत को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. अफगानिस्तान सीमा पर कबायली इलाके के सभी 1122 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है.

चुनाव में 7200 उम्मीदवार अपने राजनीतिक भाग्य आजमा रहे है. ये सभी नेशनल असेंबली की 272 सीटों और प्रांतीय एसेंबलियों की 570 सीटों के लिये चुनाव मैदान में हैं1 विभिन्न कारणों से नेशनल एसेंबली की तीन सीटों और प्रांतीय एसेंबलियों की सात सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

नेशनल एसेंबली की 342 सीटों में से 60 महिलाओं के लिये और 10 गैर मुस्लिम के लिये आरक्षित है. ये सीटों चुनाव में जीतने वाले दलों को मत प्रतिशत के आधार पर आवंटित की जाती है. शेष बची 272 सीटों में से पंजाब 148, सिंध 61, पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत 35, बलूचिस्तान 14, 12 सीट संघ शासित कबालयी इलाको तथा 2 राजधानी इस्लामाबाद में है. पाकिस्तान में 18 वर्ष के लोग मतदान करने के हकदार है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रांतीय पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त 81 हजार सैनिक और पाकिस्तानी रैंजर्स तैनात किए गए हैं.

यह चुनाव गत 8 जनवरी को होना था लेकिन गत 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर बाहर निकलने के दौरान आत्मघाती हमले हत्या कर दिये जाने के कारण इस स्थगित कर दिया था.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X