पाकिस्तान से हथियार खरीद रहा है श्रीलंका

श्रीलंका के यहां उच्चायुक्त सी आर जयसिंघे ने बताया कि हमलोग आतंकवाद की समस्या का सामना कर रहे हैं. हमारे यहां लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई एक वैध सरकार है. इस स्थिति में आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार को साजो साजान तथा अन्य उपकरणों की आवश्यकता है. इसलिए हमलोग हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं.
उच्चायुक्त से यह पूछा गया था कि खबरें मिली है कि श्रीलंका पाकिस्तान से हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि श्रीलंका भारत से हथियारों के खेप की अपूर्ति चाह रहा था दूत ने कहा हमलोग हमेशा भारत से मदद की अपेक्षा रखते हैं. हमें इस बात की कोई आशंका नहीं है भारत की सदिच्छा हमारे साथ है.
उच्चयुक्त ने कहा मैं समझता हूं कि भारत के सहयोग और सद्भाव के बारे में श्रीलंकाईयों के दिमाग में किसी प्रकार की शंका नहीं है. भारत ने श्रीलंका को हथियारों की आपूर्ति कराने से इंकार कर दिया था लेकिन कहा था कि देश की एकता बनाए रखने के लिए राजनीतिक आदान-प्रदान और सहयोग के लिए वह हमेशा तैयार है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!